A community radio station (CRS) License No. FMCR117, governed by Swaraj Sansthan Sanchalnalaya, Bhopal, A cultural wing of Govt. of M.P. currently producing pro...
होमी जहांगीर भाभा की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम ।
होमी जहांगीर भाभा
24 जनवरी, 1966 (पुण्यतिथि)
होमी जहांगीर भाभा भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक और स्वप्नदृष्टा थे जिन्होंने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी। उन्होंने मुट्ठी भर वैज्ञानिकों की सहायता से मार्च 1944 में नाभिकीय उर्जा पर अनुसंधान आरम्भ किया। वे परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के प्रबल पक्षधर थे। उन्हें एडम्स पुरस्कार (1942) और पद्म भूषण (1954) से सम्मानित किया गया, और 1951 और 1953-1956 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। 24 जनवरी 1966 में 56 वर्ष की आयु में एयर इंडिया की दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई ।
उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन !
--------
15:39
वतन का राग - पुलिन बिहारी दास
पुलिन बिहारी दास की जयंती पर कार्यक्रम वतन का राग ।
पुलिन बिहारी दास
24 जनवरी, 1877 (जयंती)
पुलिन बिहारी दास का जन्म 24 जनवरी 1877 को बंगाल के फरीदपुर जिले में हुआ था। वे भारत के महान स्वतंत्रता प्रेमी व क्रांतिकारी थे। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए "ढाका अनुशीलन समिति" नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की व अनेक क्रांतिकारी घटनाओं को अंजाम दिया। उनकी जयंती पर शत-शत नमन ।
--------
26:49
वतन का राग - नेताजी सुभाष चंद्र
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम वतन का राग।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस
23 जनवरी, 1897 (जयंती)
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हुआ था। वे भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।
उनकी जयंती पर शत-शत नमन !
A community radio station (CRS) License No. FMCR117, governed by Swaraj Sansthan Sanchalnalaya, Bhopal, A cultural wing of Govt. of M.P. currently producing programmes in Hindi language in different genre.